उत्तर नारी डेस्क
गौरतलब है कि लॉकडाउन से पूर्व कोटद्वार से दिल्ली के लिए मसूरी एक्सप्रेस का संचालन होता था परन्तु लॉकडाउन के दौरान इन रेलों को स्थगित कर दिया गया था जिसका परिचालन आज तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है। इस कारण क्षेत्रवासियों के साथ-साथ गढ़वाल आने वाले अन्य लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में रेल मंत्रालय की ओर से मसूरी एक्सप्रेस का संचालन देहरादून वाया नजीबाबाद होते हुए दिल्ली तक किया जा रहा है। लेकिन नजीबाबाद से 25 किमी की दूरी पर कोटद्वार गढ़वाल जो पांच जिलों का एकमात्र रेलवे स्टेशन वहां इसका संचालन बंद है। जिसको देखते हुए कोटद्वार निवासी रोहित डंडरियाल मसूरी एक्सप्रेस व लखनऊ कोच को फिर से शुरू करने के लिए काफी समय से प्रयासरत है। इसके चलते उन्होंने स्टेशन मास्टर कोटद्वार गढ़वाल को ज्ञापन सौंपा था। जिसका अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने रेल मंत्रालय, भारत सरकार को एक नोटिस भेजा। उसके बाद भी रेल मंत्रालय द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिए जाने पर अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में केस फ़ाइल किया। जिस पर आज हाई कोर्ट ने रेल मंत्रालय व भारत सरकार को इस पर विचार करने को कहा है। अब देखना यह होगा की भारत सरकार व रेलवे बोर्ड का निर्णय गढ़वाल वासियों के हित में होता है या नहीं।
यह भी पढ़ें - महिला के ऊपर गिरी चट्टान, दर्दनाक मौत