उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां हो रही बारिश की वजह से ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर मार्ग पर सड़क पर पैदल चल रही बुजुर्ग महिला के ऊपर चट्टान का एक हिस्सा टूटकर गिरा गया। इस दर्दनाक हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद ऊखीमठ तहसील प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना आज सुबह 11 बजे की है। जब ऊखीमठ के डुंगर गांव के रहने वाली 75 वर्षीय मुंगली देवी अपने गांव डुंगर से पैदल ऊखीमठ बाजार आ रही थी। तभी किमणाधार में अचानक बुजुर्ग महिला के ऊपर चट्टान टूटकर गिर गया और वह भारी मलबे के नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।
बता दें, थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान ने बताया कि महिला की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मलबा आने से सड़क बाधित हो गयी जय, जिसे खुलवाया जा रहा है। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से संवेदनशील जगहों पर सतर्क होकर आवाजाही करने की अपील की है। साथ ही विशेष सावधानी बरतने को कहा है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल विवि में छात्रों ने प्रोफेसर के फाड़े कपड़े, गुस्साए टीचरों ने परीक्षा ड्यूटी से किया इंकार