उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। वन्यजीवों का आबादी में घुसने का सिलसिला भी लगातार जारी है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना है। वहीं ताजा मामला लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत गोदी गांव से है। जहां बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस आ रही महिला को गुलदार ने घात लगाकर अपना निवाला बना लिया है। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है। वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा : डॉक्टरों पर प्रसूता के साथ मारपीट का गंभीर आरोप, नवजात की मौत