Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

जनपद की कोटद्वार पुलिस ने वारंटी अभियुक्त विवेक सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी-कलालघाटी, कोटद्वार को प्रभावी पतारसी सुरागरसी कर उसके घर कलालघाटी से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय  द्वारा वाद संख्या-331/2016, धारा- 324/326/504/506 भा0द0वि0 गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

पंजीकृत अभियोग

1. वाद संख्या-331/2016, धारा- 324 /326 /504 /506 भा0द0वि0।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच चलेगी अनारक्षित ट्रेन, जानें समय सारणी


Comments