Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : CBSE बोर्ड में महर्षि विद्यामन्दिर पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने मारी बाजी

उत्तर नारी डेस्क 

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2022 के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित होते ही छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम आज शुक्रवार सुबह जारी कर दिया है। इसी के साथ ही छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। जहां 94.54% छात्राएं पास हुई हैं। वहीं, 91.25% छात्र पास हुए हैं। 

बता दें, आज 22 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिक्षा परिणाम घोषित किये गए हैं, जिसमें महर्षि विद्यामन्दिर पब्लिक स्कूल कोटद्वार के छात्राओं द्वारा अच्छे अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया गया है। वहीं, अगर महर्षि विद्यामन्दिर पब्लिक स्कूल के टॉपर की बात करें तो, साक्षी ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 94.4% हासिल कर टॉपर बन गई हैं। 

साक्षी कॉमर्स की छात्र है। साथ ही सृष्टि नेगी ने 91.69 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम दूसरे स्थान पर रही और रोशनी 80% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। सृष्टि नेगी कॉमर्स की छात्र है तो रोशनी पीसीएम की। 

वहीं 10वीं के परीक्षा परिणाम में महर्षि विद्यामन्दिर पब्लिक स्कूल कोटद्वार के इशांत गौतम ने 87%, हिमांशी सिंह ने 83% और रुद्रेश रावत ने 80% अंक हासिल  किये हैं। यह पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे घोषित किए हैं। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सिंह गुसाई ने बच्चों को पास होने की बधाई दी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी कक्षा 12 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाइयां दी। वहीं, अपने स्कूल के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन देख कर स्कूल के प्रिंसिपल भी काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 3 महिलाओं के बाल काटकर रफूचक्कर हुआ युवक


Comments