उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मॉनसून का सीजन शुरू हो चुका है। जिसके वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, कोटद्वार में भी भारी बारिश के बाद उफनी नदियों ने डराना शुरू कर दिया है। वहीं अब ख़बर कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर आमसौड़ के पास से है। जहां एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
जानकारी अनुसार वाहन कोटद्वार से ऐता गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर आमसौड़ के दुर्गामंदिर समीप वाहन अनियंत्रित हो गया और करीब 25 मीटर नीचे उफनती नदी में जा गिरा, जिससे वाहन में सवार विनोद (21) पुत्र मनोज, पूजा (19) पत्नी विनोद, गोपाल (28) पुत्र गमबहादुर तथा मुस्कान (16) पुत्री अस्त बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें - सेल्फी का शौक पड़ा युवक को भारी, हुई मौत