Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जमकर बरसेंगे मेघ

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में से तीन दिन के लिए राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 को नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। वहीं 27 को देहरादून, उत्तरकाशी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट है। 27 के बाद बारिश में वृद्धि का अनुमान है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि जुलाई माह का समापन बारिश के साथ ही हो सकता है।

वहीं यलो अलर्ट के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, कहीं कहीं सड़कों के बाधित रहने, जलभराव व नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है। भारी की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट माेड पर आ गया है। 

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : गांवों में पहाड़ी शैली में बनेंगे 200 नए पंचायत भवन

Comments