Uttarnari header

uttarnari

शादी का झांसा दे करता रहा दुष्कर्म, दो बार कराया गर्भपात

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। जहां एक युवती द्वारा एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने और जब वह गर्भवती हो गई तो दो बार गर्भपात करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली ने आरोपी युवक और उसकी दो सगी चाची के खिलाफ मुकदमा कर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 

देहरादून कोतवाली पुलिस ने बताया कि, एमडीडीए कॉलोनी की रहने वाली युवती ने तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि वह वर्ष 2015 में अपनी दादी के यहां धर्म ग्रंथ पड़ने जाती थी। दादी के साथ युवती की दो सगी चाची भी साथ रहती थी। दोनों चाची को वह नपसंद थी। दोनों चाची ने युवती को वरिश नमक एक युवक से जबरन मिलवाया और शादी करवाने की बात करने लगी। जब युवती ने युवक से मिलने से साफ इनकार कर दिया तो दोनों चाचियों ने उसे जबरन मिलवाया। जिसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान युवती दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन चाचियों ने युवती का गर्भपात करवा दिया। जब-जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी दे दी जाती। जिसके बाद युवती ने इन सब से परेशान होकर और हिम्मत बांधते हुए पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों चाची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें - 3 बच्चों के सिर से उठा मां का साया, सांप के डसने से महिला की मौत


Comments