उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, रामनगर के अंतर्गत ढेला गांव निवासी दीपक अधिकारी 32 पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह अधिकारी सीआइएसएफ में तैनात थे। उनकी तैनाती काठमांडू के लैंचोर स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा में थी। बीते सोमवार सुबह उसकी मौत की खबर काठमांडू में दूतावस के अधिकारियों को पता चली। मौत के कारणों का पता नहीं लग सका। दीपक अधिकारी हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के थे। उनके निधन की खबर ने स्वजनों को बेसुध कर दिया है और पूरे ढेला गांव में शोक पसर गया है। सोमवार शाम को ही मृतक के चाचा गोविंद सिंह अधिकारी काठमांडू के लिए रवाना हो गए। मृतक अपने दो भाईयों में बड़ा था। मृतक का छोटा भाई धीरज अधिकारी वन निगम में तैनात है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल ले जाया गया। पांच साल पूर्व ही दीपक का विवाह हुआ था। दीपक का ढाई साल का एक बेटा है। काठमांडू में वह करीब दो साल पूर्व तैनात हुए थे। अगस्त में काठमांडू में दो ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद सितंबर में उसका तबादला देहरादून होना था। मगर उससे से पहले ही उनकी मृत्यु की खबर ने पूरे परिवार को गहरा सदमा दे दिया है।
यह भी पढ़ें - श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के गर्भगृह का वीडियो किया वायरल, तीर्थ पुरोहितों में रोष