उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चंपावत जिले में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग ढहने से सारा कंक्रीट व सरिया नीचे गिर गया। इसके मलबे में दो मजूदर दब गए। तेज आवाज के चलते लोगों में दहशत फैल गई। इसमें दो मजदूरों के दबने की खबर से चीखपुकार मच गई। जानकारी प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची और एक को देर रात्रि ही कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायल व्यक्ति सोभित पुत्र शेर सिंह खटीमा वार्ड न.13 को 108 सेवा से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है, जबकि अन्य मजदूर अभी घटनास्थल पर ही था।
एसडीआरएफ की टीम के हेड जितेंद्र गिरि के अनुसार, उन्हें खटीमा में एक निर्माणाधीन भवन के लेंटर गिरने के कारण उसमें दो मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली थी। जिस पर वह तत्काल अपनी टीम के साथ जेसीबी, क्रेन मशीन लेकर मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने लोगों की मदद से शटरिंग के मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकाला गया। जबकि दूसरा मजदूर जो मलबे में फंसा था उसके ऊपर काफी मलबा गिरा हुआ था और सीमेंट भी जमने लगा था। इस कारण काफी सावधानी से प्लाई और सरिया को काटकर लगभग 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया है।
यह भी पढ़ें - महावीर शर्मा का निधन, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों के स्मारक हेतु करी थी अपनी भूमि दान