Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार की अनसब ने 12वीं में किया टॉप

उत्तर नारी डेस्क 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) द्वारा आयोजित 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। एएमयू ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा पार्ट-II के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में उत्तराखण्ड की अनसब अतीक ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। बता दें, अनसब अतीक उत्तराखण्ड में पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में लकड़ी पड़ाव की निवासी है। लेकिन अनसब के पिता मोहम्मद अतीक रोजगार कार्यालय मेरठ में पदस्थापित हैं। इसलिए अब परिवार यहीं मेरठ में रहता है। मम्मी रानी बेगम एक गृहिणी हैं। भाई आदिल मोहम्मद हैं, जो भारतीय सेना में कैप्टन हैं। अमरोहा में अनसब अपनी मोसी मीना अतीक के घर से पढ़ाई कर रही है। अनसब ने कक्षा नौंवीं में एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गल्र्स) में दाखिला लिया था। हाईस्कूल में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अनसब ने बताया कि वह आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं।

बता दें, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अनुसार कुल 2747 छात्रों में से 2743 छात्र पास हुए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ एम यू जुबेरी ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि 1564 छात्रों और 1183 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1561 लड़कों और 1182 लड़कियों ने परीक्षा पास की है। वहीं, मेरिट सूची में अनसब अतीक ने 500 में से 492 अंक प्राप्त करके परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है।  वहीं, अर्ची गुप्ता, आयशा निशात, गुणिका वार्ष्णेय और उत्कर्ष यादव 500 में से 491 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा अल्फिया इरफान खान, सीमाब जरीन और शहान उस्मानी ने 500 में से 490 अंकों के साथ तीसरी रैंक साझा की है। ये सभी साइंस स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं हैं। 

यह भी पढ़ें - पहाड़ पर प्रतिभा की नहीं है कोई कमी, पढ़ें फाइन आर्ट्स आर्टिस्ट आलोक नेगी के बारे में


Comments