Uttarnari header

uttarnari

जय की जगह वीरू हुआ था SSC की परीक्षा में शामिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 11-07-2022 को सिटी डिग्री कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, मौहल्ला सोत रुड़की में आयोजित कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में अमन निवासी नोएडा उ0प्र0 फर्जी आईडी कार्ड लेकर किसी दूसरे व्यक्ति (राधेश्याम पासवान पुत्र राजाश्रय पासवान निवासी बरली कैमूर बिहार) के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा। इस दौरान परीक्षा केंद्र में तैनात नायब तसीलदार गोपीलाल को युवक पर संदेह हुआ। इस पर उन्होंने उसका प्रवेश पत्र और आईडी दोबारा जांच की। जांच में खुलासा हुआ है कि युवक का नाम अमन निवासी E 57 सेक्टर 15 नोएडा यूपी है। जबकि, जिस परीक्षार्थी के नाम पर अमन परीक्षा दे रहा था, उसका नाम राधेश्याम निवासी बरली, कैमूर, बिहार है। इसके बाद तहसीलदार ने मामले की सूचना रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अमन को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गए। अमन की तलाशी में फर्जी प्रमाणपत्र, फर्जी आईडी कार्ड व एक मोबाइल फोन मिला, जिसमें 04 अलग-अलग I'd थी। जांच के उपरांत अभियुक्त को बरामद सामग्री सहित कोतवाली रुड़की पुलिस के सुपुर्द किया गया। तहरीर के आधार पर रुड़की पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के आदेश पर कारागार में दाखिल किया गया।

बता दें, कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 420 आइपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, साथ ही मामले में अन्य गिरफ्तारी भी हो सकती हैं। वहीं, पुलिस को आशंका है कि यह कोई गिरोह हो सकता है जो अभ्यर्थियों के नाम पर उनकी जगह परीक्षा देता है या फिर उनको नकल कर आता है। आरोपित के पास से बरामद मोबाइल के नंबरों को भी खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : JEE मेन्स 2022 परीक्षा उत्तीर्ण कर 7 छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया गौरव


Comments