उत्तर नारी डेस्क

पीड़िता का आरोप है कि शादी की झांसा देकर आरोपी युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध है। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली थी। इसके बाद आरोपी युवक शादी के वादे से मुकर गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही पीड़िता के सामने शर्त रखी की उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये या फिर वह वीडियो वायरल कर देगा। फिर आरोपी उसका यौन शोषण करने लगा और उससे पैसे भी हड़पे लिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक अब तक उससे करीब 6.50 लाख ले चुका है।
वहीं पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार कनखल थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़िता कोर्ट की शरण में गई और वहां अपना दर्द बयां किया। कोर्ट द्वारा आदेश मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : ED अधिकारी की पत्नी का घर में लटकता मिला शव