Uttarnari header

uttarnari

प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने बनाई अश्लील वीडियो और...

उत्तर नारी डेस्क

धर्मनगरी हरिद्वार से एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कनखल थाना क्षेत्र निवासी युवती का हरियाणा के रहने वाले एक युवक पर शारीरिक शोषण कर अश्लील वीडियो बनाकर पैसा हड़पने का आरोप है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हिसार हरियाणा के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र कर्मवीर से उसकी जान पहचान सोशल मीडिया जरिये हुई थी। बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए। फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई और बात शादी के बंधन में बंधने तक पहुंच गई। 

पीड़िता का आरोप है कि शादी की झांसा देकर आरोपी युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध है। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली थी। इसके बाद आरोपी युवक शादी के वादे से मुकर गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही पीड़िता के सामने शर्त रखी की उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये या फिर वह वीडियो वायरल कर देगा। फिर आरोपी उसका यौन शोषण करने लगा और उससे पैसे भी हड़पे लिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक अब तक उससे करीब 6.50 लाख ले चुका है। 

वहीं पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार कनखल थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़िता कोर्ट की शरण में गई और वहां अपना दर्द बयां किया। कोर्ट द्वारा आदेश मिलने के बाद  पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें - देहरादून : ED अधिकारी की पत्नी का घर में लटकता मिला शव


Comments