उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक19/08/2022 को 1- थाना पोखरी द्वारा पोखरी- गोपेश्वर रोड पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त दिगंबर लाल पुत्र जमन लाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम धरगांव उस्तोली पोस्ट नन्दानगर कोतवाली चमोली को ऑल्टो कार UA07K1784 में 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ ब्रांड Royal General whisky की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पोखरी में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया।
2- थाना थराली द्वारा पंती नारायणबगड के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त मनोहर सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम रैई पटवारी क्षेत्र कुलसारी तहसील थराली जनपद चमोली को स्कूटी में 28 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना थराली पर मुकदमा संख्या 26/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम मनोहर सिंह पंजीकृत किया गया व शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया।
यह भी पढ़ें - देहरादून : भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित