Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में आज लॉन्च होगी अग्निपथ योजना, CM धामी करेंगे शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में 19 से 12 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। जिससे पूर्व आज 17 अगस्त को कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।  इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का जायजा लेंगे। 

जानकरी अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकाप्टर से दोपहर 1:30 बजे ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह पनियाली वन विश्राम गृह पहुंचेंगे। जहां वह भोजन के बाद थोड़ी देर आराम करेंगे। 2:00 बजे वह मॉडल मांटेसरी स्कूल परिसर में अग्निवीर योजना का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 

वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने पांडाल के साथ ही सभी व्यवस्था देख रहे अधिकारियों से कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अतिथियों, पत्रकारों और आम नागरिकों की बैठने की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। 

बता दें मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहला कोटद्वार दौरा है। इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सात फरवरी को कोटद्वार पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें- डॉ गणेश उपाध्याय द्वारा दीपिसा ढिढोला को हाई स्कूल में 81% अंक प्राप्त करने पर प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया

Comments