उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था, जिस वजह से युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, लक्सर के रेलवे कॉलोनी निवासी अमित पुत्र रविंदर बीते देर रात को कमरे में अकेला था और इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी मायके गई थी। युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी को फोन किया और उसे इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पत्नी ने बिना समय गंवाए अपने किसी परिचित को फोन कर अमित को आत्महत्या करने से रोकने के लिए कहा। यह पता चलते ही परिचित आनन फानन में अमित के कमरे पर गए, लेकिन तब तक अमित की मौत हो चुकी थी। अमित स्थानीय फैक्ट्री में काम करता था। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर बाजार चौकी प्रभारी नीरज रावत के अनुसार, प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने फांसी लगाई है। युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिलने से 10 साल के बच्चे की मौत