Uttarnari header

uttarnari

साइबर सेल ने ठगों पर कसा शिकंजा, दो पीड़ितों के पैसे कराए वापस

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 13.06.2022 को काठगोदाम नैनीताल निवासी अजय सिंह सिराडी के साथ चारधाम यात्रा के दौरान ऑनलाइन होटल बुकिंग में साइबर ठगों द्वारा ठगी की गई थी, वंही माह जून की 08 तारीक को जोशीमठ चमोली निवासी जीवन कुमार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गये थे, उक्त सम्बन्ध मे ठगी का शिकार हुये दोनो व्यक्तियों द्वारा उत्तरकाशी पुलिस/साइबर सैल उत्तरकाशी को अपनी शिकायतें दर्ज कराई गई थी।

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में साइबर/एसओजी उत्तरकाशी की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया तथा आवेदक के खाते से कटी धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे/बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर उक्त दोनों मामलों में क्रमशः 10,000 रु0 व 44000 रु की धनराशि वापस कराई गई। जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। धनराशि वापस मिलने पर ठगी का शिकार हुये दोनों व्यक्तियों द्वारा पत्र लिखकर साईबर टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।     

उत्तरकाशी पुलिस आमजन से अनुरोध करती है कि ऑनलाइन से सावधान रहें। किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें। अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें। अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। सोशल मीडिया /व्हट्सएप्प आदि पर अनजान व्यक्तियों से लिंक न बनाएं तथा अनजान मैसेज व वीडियो कॉल से बचें। साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल करें।

यह भी पढ़ें - दोस्त को पिस्टल देना युवक को पड़ा महंगा, दोस्त फायरिंग कर फरार, युवक को हुआ गिरफ्तार


Comments