उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 31/07/2022 की रात्रि में अंकित थापा पुत्र प्रदीप निवासी भदईपुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर की जन्मदिन की पार्टी थी पार्टी में करीब 25-30 लोग आये थे पार्टी में आये लोगों में से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धीरज कोली पुत्र मुकेश को गोली मार दी थी। गोली धीरज कोली के शरीर के आर पार हो गयी थी। जिस सन्दर्भ में धीरज कोली के पिता मुकेश पुत्र नन्नू राम निवासी वार्ड नं0 24 रम्पुरा द्वारा थाना रुद्रपुर में FIR NO. 488/2022 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर के निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना रुद्रपुर व एस० ओ०जी० टीम को भी लगाया गया। टीम द्वारा उक्त फायरिंग की घटना में प्रयुक्त 32 बोर की देशी पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूसों सहित जितेन्द्र सिंह चौहान पुत्र श्यामपाल उर्फ श्यामलाल को पकड़ गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि घटना के दिन उनका दोस्त आदित्य पाण्डे उससे यह पिस्टल मांग कर ले गया था और पार्टी के दौरान उसने इसी पिस्टल से धीरज कोली को गोली मार दी थी और वह भाग गया था। जो अभी तक फरार है। अतः जितेन्द्र सिंह चौहान उपरोक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध बताकर हिरासत पुलिस लिया गया। आदित्य पाण्डे की तलाश जारी
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में आप रह सकते हैं फ्री में, पढ़ें पूरी जानकारी