उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ो की रानी मसूरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मसूरी रोड स्थित जेपी बैंड के पास एक नवजात का सिर कटा शव झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। यह शव जेपी बैंड के पास झाड़ियों में मिला है। पुलिस ने शव बरामद करते हुए केस दर्ज कर लिया है और यह घिनौना कृत्य करने वाले की तलाश और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। मसूरी के कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि दोपहर में राहगीरों द्वारा सूचना मिली कि जेपी बैंड के पास झाड़ियों में एक नवजात का शव पड़ा है। शव दो-तीन दिन के बच्चे का है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सिर नहीं मिला। कोतवाल दिगपाल सिंह का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि अस्पताल में डिलीवरी के बाद उसे झाड़ियों में फेंका गया है। शव को डीएनए जांच के लिए संरक्षित रखा गया है। वहीं पुलिस आशाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही जांच के लिए अस्पतालों का रिकार्ड चेक किया जा रहा है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि हाल के दिनों में जिन-जिन अस्पतालों में प्रसव हुए हैं, उनकी जांच की जा रही है।
शव जिस चादर में लिपटा था, ऐसी चादर अस्पताल में इस्तेमाल होती है। यदि कोई शिकायत करता है तो पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। हालांकि, शिकायत न आने के बाद भी पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज करती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : इन तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी