Uttarnari header

देहरादून : चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने अलग अलग घटनाओं में चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी में संलिप्त 02 विधि विवादित किशोर भी पुलिस संरक्षण में है। 

आपको बता दें काले की ढाल तथा गंगानगर से भिन्न-भिन्न घटनाओं में चोरी 02 मोटरसाइकिल बरामद, दोनों घटनाओं से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

नाम पता अभियुक्तगण :-

1- विकास पुत्र श्री सुरेशानंद निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून

2- मुख्तियार सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून

3- विक्की थापा पुत्र राजेश थापा निवासी गली नंबर 2 कुमारवाड़ा ऋषिकेश देहरादून 

4- 02 विधि विवादित किशोर

बरामदगी :-

01- अभियुक्त मुख्तियार सिंह व विकास से     - मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर यूके-14-ई-8435  

02-अभियुक्त विक्की थापा व विधि विवादित किशोरों से   - मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम युगा नंबर यू0के0-14-सी-5590

यह भी पढ़ें - झाड़ियों में मिला नवजात का सिर कटा शव, इलाके में हड़कंप


Comments