Uttarnari header

uttarnari

धुमाकोट पुलिस ने 08 व्यक्तियों को जुआ का सट्टा लगाते हुये किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 08 व्यक्तियों (विनोद सिंह, विजय सिंह, बनवारी सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, फाजिल, प्रेम सिंह नेगी, रामपाल सिंह रावत, गया) को रू0 नगदी 31,500/- व ताश के  पत्तों के साथ जड़ाऊ खांद के पास जुआ का सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना धुमाकोट में मु0अ0सं0-18/2022, धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीमः-

• उप निरीक्षक अजय रमन

• आरक्षी 282 ना0पु0 मुकेश

• आरक्षी 28 ना0पु0 राजीव

• आरक्षी 494 ना0पु0 प्रवीण भूषण

• आरक्षी 154 ना0पु0 शैलेंद्र पटवाल

यह भी पढ़ें- 42 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Comments