Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने सार्वजिनक स्थलों पर हुड़दंग कर रहे 07 हुड़दंगियों को दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 


आगामी त्योहारों के मद्देनज़र जनपद में पुलिस पौड़ी द्वारा सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विशेष सतर्कता बरत रही है। इसी अभियान के तहत कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब के नशे में राहगीरों को परेशान कर रहे 07 व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।


नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 60 वर्षीय पिता और प्रेमी गिरफ्तार, 3 बार कराया गर्भपात

बेटियों और महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं इस कदर पैर पसार रही है कि आए दिन ऐसी घटनाओं के बारे में सुनना आम हो गया है। महिलाएं और लड़कियां घर में भी सुरक्षित नहीं है। पहले तो लड़कियों के घर से बाहर जाने में आपत्ति जताई जाती थी लेकिन अब तो घर के भीतर ही ऐसे मामले सुनने में आ रहे है जिससे रूह कांप उठ रही है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के कनखल क्षेत्र से सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक 60 वर्षीय कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया। घटना का पता तब चला, जब किशोरी को गर्भपात की दवा खिलाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। यही नहीं, ऊधम सिंह नगर निवासी प्रेमी ने भी किशोरी के साथ कई बार गलत काम किया। पुलिस ने आरोपित पिता और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने 8 अक्टूबर को कनखल थाने पहुंचकर  बताया कि उसकी 17-वर्षीय छोटी बहन को तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्टरों ने बताया कि किशोरी को गर्भपात की दवा खिलाई गई है। गंभीर हालत में उसे देहरादून रेफर करना पड़ा। वहां एक अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने हालत में सुधार होने पर बताया कि पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिलाई।

किशोरी ने यह भी बताया कि तीसरी बार गर्भपात हुआ है। पहली व दूसरी बार वह प्रेमी प्रियांश निवासी संन्यासियों वाला, जसपुर, ऊधम सिंह नगर के दुष्कर्म करने से गर्भवती हुई, तब प्रेमी ने गर्भपात की दवाई खिलाई थी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल आरोपित पिता व प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और कार्यवाहक थाना प्रभारी नितिन चौहान के नेतृत्व में चंद घंटों के भीतर गुरुवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।


एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि प्रियांश कई वर्ष से हरिद्वार में पीड़िता के पिता के साथ मजदूरी करता आ रहा है। वह उनके पड़ोस में ही रहता था। पिता को पीड़िता के प्रेम प्रसंग के बारे में मालूम था। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि पीड़िता के दो बार गर्भपात की जानकारी भी पिता को थी, लेकिन उसने प्रियांश को सजा दिलाने के बजाय हालात का फायदा उठाकर खुद बेटी के साथ घिनौना कार्य किया।




कोटद्वार : फेसबुक पर आए एक फर्जी लिंक पर किया क्लिक, हुई लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी

कोटद्वार में पुलिस ने लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले विनोद कुमार बहुगुणा द्वारा साइबर सेल कोटद्वार में तहरीर देते हुए बताया गया कि उन्होंने फेसबुक पर “योनों स्टेट बैंक” के नाम से एक विज्ञापन देखा, जिसमें बैंक संबंधी सुविधाएं प्राप्त करने का दावा किया गया था। इस लिंक को सही समझते हुए उन्होंने उस पर क्लिक किया। 

जिसके बाद लिंक में दिए गए नंबर पर उन्होंने अपने खाते की जानकारी दी, और तब वादी के बैंक खाते से 3,15,000 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली गई। जिसके बाद साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज करते हुए सर्विलांस और डिजिटल ट्रेसिंग के माध्यम से आरोपित की पहचान की और शिवम शर्मा निवासी-खोड़ा, गाजियाबाद को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से साइबर अपराधियों से सावधान रहने की अपील की है।



पौड़ी पुलिस की अपीलः-

ऑनलाइन लिंक, बैंक विज्ञापन या किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर क्लिक या जानकारी साझा न करें। साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 या नजदीकी थाना / साइबर सेल को सूचित करें।



नाम पता अभियुक्त

शिवम शर्मा पुत्र दिनेश कुमार शर्मा, निवासी- खोड़ा कालोनी, जनपद- गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।




Comments