उत्तर नारी डेस्क
प्रेमिका से झगड़ा होने पर प्रेमी ने उसी के सामने गंगनहर में छलांग लगा दी। प्रेमिका के शोर मचाने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफ नगर झाल की है।
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर निवासी 38 वर्षीय संदीप धीमान जो रुड़की के मालवीय चौक स्थित एक घर में रहता है। उसका सहारनपुर की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, प्रेमी संदीप ने बीते दिन अपनी प्रेमिका को आसफ नगर झाल के पास मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों के बीच किसी
किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी धीरे धीरे इतनी बढ़ गई कि युवक प्रेमिका का हाथ पकड़कर गंगनहर में कूदने लगा। लेकिन युवती ने जैसे-तैसे खुद को बचा लिया।
वहीं, प्रेमिका का कहना है कि वह अपने प्रेमी को समझाने और बचाने का प्रयास करती कि उससे पहले ही युवक गंगनहर में कूद गया। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, युवक गंगनहर में लापता हो गया था। वहीं, मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें - बरेली से कुमाऊं में कर रहे थे स्मैक की सप्लाई, लाखों की स्मैक संग 2 गिरफ्तार