उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 19.08.2022 को एसओजी तथा हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीनपानी गौलापुल रास्ते पर मो0सा0 UK04F-4649 होण्डा साईन सवार अभियुक्त असरफी लाल पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम चमरोहा तहसील मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 237.03 ग्राम व शिव कुमार कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम नूरपुर तहसील दातागंज जिला बदायूँ उ0प्र0 के कब्जे से 112.44 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर न0 436/2022 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम असरफी लाल, मुकदमा एफआईआर न0 437/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम शिव कुमार कोतवाली हल्द्वानी पंजीकृत कर मो0सा0 UK04F-4649 होण्डा साईन को एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
यह भी पढ़ें - अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 2 वाहन सीज