उत्तर नारी डेस्क
.jpg)
जानकारी के अनुसार, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी कमरुज्जमा की गांव के ही एक व्यक्ति से रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है कि उनके बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन कुछ महीने पहले रुपयों के लिए उनके बीच विवाद हो गया था, जिसके कारण युवक कमरुज्जमा से रंजिश रखता था। वहीं, सोमवार देर रात कमरुज्जमा पैदल ही अपने घर की तरफ आ रहा था। जैसे ही कमरुज्जमा पाल डेरी के पास पहुंचा तो उसे वह युवक मिल गया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया था कि युवक ने कमरुज्जमा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
परिजनों का आरोप है कि युवक ने कमरुज्जमा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये। उनका कहना है कि, हमलावर से बचने के लिए कमरुज्जमा काफी दूर तक भागता रहा, लेकिन हमलावर ने उसे नहीं बक्शा और उसके पीछे भागते-भागते उसकी पीठ पर भी वार कर दिया। जिसके बाद कमरुज्जमा गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। वहीं, कमरुज्जमा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें आता देख हमलावर वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें - पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने लगाई फांसी