उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 06/08/2022 को हरियाली तीज महोत्सव बालासौड संगम पैलेस में उत्तराखण्डी गीतों पर महिलाओं संग हमारे ग्रामीण परिवेश के त्योहार को बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ हंस कल्चरल सेंटर प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्डी संस्कृति की जीती-जागती झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता मिस तीज क्वीन में प्रथम स्थान शिवांगी कुलाश्री जोशी ने प्राप्त किया।
साथ ही डांस प्रतियोगिता में भी अव्वल रही मंचासीन अतिथियों द्वारा उपहार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कलाकार मंच साथ ही लोक कलाकार मंच शिवांगी घंडियाल के गानों पर मातृशक्ति झूमी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अलका बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित गण पदमेंद्र बिष्ट, कार्यकर्म सयोजिका अनिता आर्या, सविता खंडूड़ी, मीनू डोबरियाल, सुनीता कोटनाला, नीतू रावत, मीरा रौतेला, मंजू जखमोला, सिमरन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती घोटाले मामले में विजिलेंस की खुली जांच शुरू