उत्तर नारी डेस्क
स्थानीय विधायक और उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कालागढ़ में जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। जिसके बाद विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। वहीं कई समस्याओं के समाधान पर हो रही लेटलतीफी एवं लापरवाही को लेकर विभाग से संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इस दौरान विधायक ने कालागढ़ की प्रमुख समस्या क्षेत्र के सीमांकन के लिए पूर्व में गठित कमेटी की बैठक करवाए जाने के निर्देश वन विभाग एवं उपजिलाधिकारी को दिए। साथ ही परिवार रजिस्टर की समस्या का संज्ञान लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को इस पर ईमानदारी पूर्वक कार्यवाही करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें- मृतक बहन पर लगे लांछन और टौंट से परेशान फौजी ने कर दी सुहैल की हत्या