Uttarnari header

कोटद्वार : ऑपरेशन मुक्ति "भिक्षा नहीं शिक्षा दें" के तहत स्थानीय जनता एवं बच्चो को किया गया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क

वर्तमान में "ऑपरेशन मुक्ति" के तहत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ऐसे शिक्षा से वंचित बालकों को चिन्हित एवं उन बालकों के माता- पिता, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूल/कॉलेजों के अध्यापक एवं विधार्थियों को शिक्षा से वंचित बालकों का सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो बालक या तो भीख मांग रहे है या पढ़ाई छोड़कर अन्य कोई काम कर रहे है।

दिनांक 21.08.2022 को जनपद पौड़ी की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा कस्बा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत कोड़िया कैंप के पास स्थानीय जनता एवं उनके बच्चो को जागरूक कर बताया गया की आखिर बालक पर पढ़ाई की जिम्मेदारी कम करके यदि काम करने की जिम्मेदारी अधिक दे दी तो बालक का पढ़ाई से मोह भंग हो जायेगा।

स्थानीय लोगों द्वारा भी इस मौके पर अपने-अपने विचार रखकर बताया कि "ऑपरेशन मुक्ति" अभियान पूरे भारत में एक अनोखा अभियान है। पुलिस कानून व्यवस्था के साथ साथ आम जनता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी प्रेरित कर रही है। जनपद पुलिस द्वारा "ऑपरेशन मुक्ति"- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान लगातार जारी है 

पुलिस टीम

1 - उपनिरीक्षक श्रीमती सुमनलता - प्रभारी AHTU

2 - उप निरीक्षक कृपाल सिंह

3 - हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह

4 - महिला कांस्टेबल विद्या मेहता

5 - कांस्टेबल सज्जन कुमार

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : UKD ने की UKSSSC व UKPSC समेत सरकारी भर्तियों की CBI जांच की मांग


Comments