Uttarnari header

uttarnari

स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग, 5 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 

स्कूल वाहनों में ओवरलोडिग के कारण नौनिहालों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसको लेकर स्कूल संचालक से लेकर अभिभावक भी लापरवाही बरत रहे हैं। इस गंभीर समस्या को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। इससे बच्चों पर स्कूल जाने व घर आने के दौरान खतरा बना रहता है। जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में सीपीयू काशीपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए 20 से अधिक वाहनों की चेकिंग की व नियमों का उल्लंघन करने पर 5 स्कूल वेन/टेंपो के चालान किए गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो ओवरलोडिंग करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने हेतु BJP कार्यकर्ताओं ने निकली तिरंगा जागरूकता रैली


Comments