उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : पुलभट्टा पुलिस ने पांच किलो चरस के साथ नैनीताल के बिन्दुखत्ता निवासी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 5.053 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत लगभग पचास लाख रुपये बताई है। पूछताछ के दौरान उनके तीन साथियों के नाम सामने आए हैं, जो अभी पुलिस की पकड़ से फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
बुधवार को थाना पुलभट्टा में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार देर रात पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट पुलिस टीम के साथ बैगुल नदी पुल तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बुलेट मोटर साइकिल तेजी से आयी। पुलिस को देख बाइकसवार मुड़कर भागने लगे, लेकिन अनियंत्रित होकर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 5.053 किलो ग्राम अवैध चरस के साथ तीन हजार रुपये नगद और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुई। उनके पास चरस की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंच गये।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नरेन्द्र सिंह कोरंगा और वीरेन्द्र सिंह कोरंगा पुत्रगण जगत सिंह निवासी शांतिनगर बिन्दुखत्ता लालकुआं बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बरामद चरस की कीमत पचास लाख रुपये बतायी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने तीन साथी मेजर सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र मूला सिंह, छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता और जयप्रकाश निवासी शिवपुरी बिन्दुखत्ता को भी नशे के कारोबार में शामिल बताया। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बुलेट मोबाइक सीज कर पांचों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में यह रहे शामिल
सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा, एसओ कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक दिनेश भट्ट, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, धरमवीर सिंह, आदर्श कुमार, ललित चौधरी, रविकांत शुक्ला, भूपेन्द्र जीना, चरण सिंह, मनोज मेहरा, हेमा मेहता आदि।
यह भी पढ़ें - जानें CBI में कैसे बने ऑफिसर, क्या होती है योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस


