Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी जिले में बारिश का कहर, मलवे में दबकर महिला की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश से उत्तराखण्ड में काफी नुकसान पहुंचा है। जहां एक और देहरादून में भारी बारिश से सोंग नदी में बना पुल बह गया। तो वहीं पौड़ी गढ़वाल के विनक गांव में एक मकान जमींदोज हो गया है। जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गयी है।

डीएम सहित जिले का आपदा प्रबंधन विभाग बचाव कार्यों में लगे है। बताया गया है कि दो से तीन स्थानों पर अत्यधिक बारिश के चलते अथवा कहीं पर छुटपुट बादल फटने की घटनाएं सामने आने की सूचना है। जिस पर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जनपद आपदा कंट्रोल रूम तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल अलर्ट रहने और स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागों को तत्काल प्रभावित स्थलों का मौका मुआयना करते हुए प्राथमिक रेस्क्यू की कार्रवाई संपन्न करने के निर्देश दिए है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रभावित स्थानों पर बाढ़ सुरक्षा कार्य जारी है। 

विगत दिनों से भारी बारिश के कारण पौड़ी  जिले के कईं क्षेत्रों में आपदा की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। यमकेश्वर तहसील में नीलकंठ महादेव के आसपास बादल फटने, यमकेश्वर के ताल घाटी एवं हेवल घाटी और  सतरूद्रा नदी में बाढ़ आने से काफी नुकसान होने कि सूचनाएं प्राप्त हो रही है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अनावश्यक यात्रा न करें व नदी एवं बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचें।

यह भी पढ़ें - प्रेमिका से हुआ झगड़ा, प्रेमी ने गंगनहर में लगा दी छलांग


Comments