तान्या रावत
ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है क्योंकि वे लोगों को उनके कर्मों के अनुसार दंड देते हैं। शनिदेव, अच्छे कर्म करने वालों का भरपूर साथ देते हैं तो वहीं बुरे कर्म करने वालों को बुरी से बुरी सजा भी देते हैं। आज हम आपको शनिदेव के ऐसे ही एक अनोखे मन्दिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां उनकी मन्दिर की स्थापना होते ही पूरे शहर में सड़क हादसे रुक गए।
आपको बता दें यह मन्दिर धर्म नगरी हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित है। इस मन्दिर में विराजमान शनि देव पर धर्म नगरी की सुरक्षा का जिम्मा है। वहीं, इस मन्दिर की स्थापना के बाद हरिद्वार के 8 प्रवेश द्वारों पर शहर के कोतवाल अर्थात भगवान शनि देव के मंदिर स्थापित किए गए हैं। ऐसी मान्यता है कि शनिदेव के मंदिरों की स्थापना के बाद सड़क हादसों और उसमें जाने वाली जानों के आकड़ों में भारी कमी आई। यहीं नहीं लोगों का मानना है कि शनि देव प्रवेश द्वारों पर स्थापित होकर पूरे शहर की स्वयं न केवल रक्षा करते हैं, बल्कि लोगों को न्याय भी दिलाते हैं। इस सिद्ध शनि देव मंदिर की मान्यता लोगों के बीच में इतनी है कि प्रत्येक शनिवार को यहां पर सुबह से देर रात तक सरसों का तेल और तिल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है।
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड का एक अनोखा मंदिर जहाँ होती है दानव की पूजा, पढ़ें पूरी कहानी
गौरतलब है कि बहादराबाद-हरिद्वार मार्ग पर 25 साल पहले तक बहुत सड़क दुर्घटनाएं और इन हादसों में लोगों की जान चली जाया करती थीं। जिस वजह से सबसे पहले इसी मार्ग पर विशेष रूप से सभी नव ग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा कर शनि देव का सिद्ध शनि धाम में स्थापित किया गया। जिसके बाद से ही इस मार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घटनाएं और मौत के आंकड़े में काफी कमी आ गई। यह देख हरिद्वार के 8 प्रवेश द्वारों पर शनि देव मंदिर स्थापित किए गए। जैसे आप सभी जानते ही है कि शनि न्याय के देवता हैं। यही कारण है कि यहां आकर सभी को न्याय मिलता है और अन्याय करने वाले यहां आने से भी कांपते हैं। इस मन्दिर में श्रद्धालु शनि देव के दर्शन करने किसी भी समय जा सकता है। यहां के द्वार चौबीसों घंटे खुले रहते हैं। कहते यहां आने वाला श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए स्थापित नव ग्रहों के सिद्ध खंभों पर मन्नत का धागा बांधता है। वहीं, जब श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो वह मन्दिर में आकर मन्नत के धागे को खोलता है। जिसके बाद वो यहां प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन करता है।
कैसे पहुंचें शनिधाम:
यदि आप बस या ट्रेन से हरिद्वार आते हैं, तो आपको इस सिद्ध मंदिर तक पहुंचने के लिए सात किलोमीटर का रास्ता तय करना होगा। हरिद्वार से बहादराबाद जाते समय हाईवे पर यह मंदिर स्थित है। ऑटो वाले यहां तक पहुंचाने के लिए आपसे 150 रुपए लेंगे। यदि आप अपने वाहन या बस से दिल्ली या सहारनपुर की तरफ से आ रहे हैं, तो बहादराबाद बाईपास पार करने के बाद एक किलोमीटर की दूरी पर दाहिने हाथ पर आपको मंदिर के दर्शन होंगे।
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड में इस जगह पिया था महादेव ने विष का प्याला