Uttarnari header

uttarnari

लिफ्ट लेकर फांसती थी प्यार के जाल में, घर बुलाकर लेती थी लूट

उत्तर नारी डेस्क 

वादी जयराम व दिनेश अग्रवाल द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि उनको कुछ महिलाओं द्वारा लिफ्ट व मार्केट बनाने के नाम पर मीठी मीठी बातों में  फंसाकर घर मे बुलाया गया। जब वह मिलने गये तो 5-6 व्यक्ति घर पर आये और घर में बंधक बना लिया और झूठे आरोप लगाकर मुकदमे में जैल भेजने की धमकी देकर, तमंचे की नोक पर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए जान बक्सने के लिए रुपये की डिमान्ड की। जिस संबंध में थाना नानकमत्ता में मु0एफ0आई0आर0 न0- 123/2022 धारा 323 504 506 342 386 120B भा0दा०वि०व  मु0 एफ0आई0आर0 न0 131 22 धारा 323 506 342 386 120 B भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा उपरोक्त संज्ञीन घटनाओ को देखते हुए घटनाओं के खुलासे हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गैंग बनाकर अपराधिक षडयन्त्र रचकर, महिला सदस्य से सम्पर्क करवाकर आम लोगो को मिठी मिठी बातो में फसाकर अपना शिकार बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया। इस गैंग का सरगना बूटा सिहं है जिस पर थाना नानकमत्ता में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। उपरोक्त प्रकरण में अभियुक्तगण गुरनाम सिहं को पूर्व में गिरफ्तार कर जैल भेजा जा चूका है। अभियुक्तगण गुरविंदर सिहं, गोगी, बलवन्त कौर, गिता उर्फ मंजीत कौर को अभियुक्ता बलवन्त कौर और सुखविन्दर सिहं को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - पैराफिट में बैठकर दारू पी रहे दो दोस्त नदी में जा गिरे


Comments