Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड पुलिस ने किया नकफजनी की घटना का खुलासा, 35 लाख के जेवर व 1 लाख की नगदी संग 3 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 12-08-2022 को वादी बज्रेश वार्ड नं0 11 गदरपुर द्वारा सूचना दी कि दिनांक 11/08/2022 को वह बुलंदशहर गया था। अपने घर वापस आकर मेन गेट का चैनल खोलकर अन्दर कमरे में जाने पर देखा तो उसके दोनो कमरो में रखी तीन लोहे की अलमारी के दरवाजे टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी में रखे आभूषण चांदी के लगभग 873 ग्राम व सोने के लगभग 662.94 ग्राम (लगभग 66 तोला) व नगदी लगभाग डेढ़ लाख व आधार कार्ड गायब था तथा उसके घर के पीछे का लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ व खुला जिसे रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा तोड़कर उक्त सोने चाँदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ली तथा आभूषण की लिस्ट / बिल व फोटो बाद में देने के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO. 167/2022 धारा 457/380 1PC पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा घर के अन्दर हुई चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के त्वरित अनवारण हेतु आदेशित किया गया। जिसके उपरान्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। महोदय के निर्देशानानुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 4 घंटे में खुलासा कर 35 लाख के जेवर व 1,49,305 की नगदी बरामद कर 3 आरोपियों शुभम, शाहिद व मुस्तकीम को गिरफ्तार किया गया। स्थानीय जनता द्वारा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा कर काफी सराहना की गई है तथा आम जनमानस का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। वहीं, एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 10,000 इनाम की घोषणा।

यह भी पढ़ें - लिफ्ट लेकर फांसती थी प्यार के जाल में, घर बुलाकर लेती थी लूट


Comments