Uttarnari header

उत्तराखण्ड : डाटकाली मंदिर के पास निर्माणाधीन सुरंग का कार्य पूरा, आसान होगा सफर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्डवासियों के लिए अच्छी ख़बर है। जहां देहरादून से नई दिल्ली तक का सफर अब ओर भी आसान होने वाला है। आपको बता दें निर्माणाधीन सुरंग का कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। जिससे अब बस का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा हो जायेगा। एन. एच. ए. आई द्वारा. दिल्ली-देहरादून के लिए. डाटकाली मंदिर के पास. टनल का काम युद्धस्तर पर चल रहा था, जिसे पूरा कर लिया गया है। हालांकि, अभी इस सड़क निर्माण को पूरा होने में लगभग एक साल का वक्त लगेगा लेकिन, एक बड़ी चुनौती को सड़क निर्माण कर रही एजेंसी ने बिना किसी रुकावट के पूरा कर लिया है। 

देहरादून से दिल्ली और पहाड़ों पर जाने के लिए ये मार्ग सबसे सुखद और आसान रहेगा। गाड़ियां ना केवल देहरादून बल्कि चकराता और उत्तरकाशी ज़िले में भी समय से पहले पहुंच जाएंगी। ये सड़क राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले एशिया के सबसे लंबे 12 किलोमीटर वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लंबी डाटकाली सुरंग है। इसके दोनों सिरे सफलतापूर्वक खुल गए हैं। इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली-देहरादून की यात्रा का समय 6 घंटे से ढ़ाई और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 से, 2 घंटे तक कम हो जाएगा। 

परियोजना से जुडे़े अफसरों की मानें तो सुरंग का काम 10 फरवरी 2022 को शुरू किया गया, जो 16 अगस्त को रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पंकज कुमार मौर्या ने बताया कि डाटकाली मंदिर के पास निर्माणाधीन सुरंग की लंबाई 340 मीटर है, जिसका आधा हिस्सा यूपी और आधा हिस्सा उत्तराखण्ड में पड़ता है। सुरंग की चौड़ाई 14.20 मीटर है। सुरंग में गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत न हो, इसके लिए सुरंग को तीन लेन का बनाया जा रहा है। बताया कि सुरंग का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा करने के साथ ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाला शख्स गिरफ्तार

Comments