उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत किच्छा पुलिस द्वारा फिरोज अहमद निवासी सिरोलीकला किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर के कब्जे से कुल-684 प्रतिबंधित टेबलेट/ कैपसूल बरामद किए गए।
बरामद माल
1-Aprazolam Tab Ip 0.5m
यह भी पढ़ें - आशियानों के दुश्मनों की फैक्ट्री पर कहर बनकर टूटी पुलिस, नकली सीमेंट बरामद