उत्तर नारी डेस्क
नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत कार्यवाही करते हुए उत्तरकाशी पुलिस की एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशा तस्करों की निगरानी कर सुरागरसी -पतारसी करते हुये गत दिनांक 11.09.2022 की देर सायं को चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान स्थान कुटेटी देवी मन्दिर से करीब 01 किमी0 आगे लम्बगांव रोड से दो युवक मनवीर सिंह पंवार एवं हरी सिंह राणा को मोटरसाईकिल संख्या UK10A-1088 में क्रमशः 01 किलो 38 ग्राम व 996 ग्राम (कुल 02 किलो 34 ग्राम) अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मनवीर सिंह पंवार पुत्र प्रताप सिंह पंवार निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष।
2-हरी सिंह राणा पुत्र शिवदत्त सिंह राणा निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष।
बरामद माल- 2 किलो 34 ग्राम अवैध चरस ( कीमत करीब 2,03500 रु0)
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : इंजीनियरिंग संस्थान में भर्ती के दौरान सरकारी दस्तावेज गायब करने पर पूर्व रजिस्ट्रार गिरफ्तार