उत्तर नारी डेस्क
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल यशवन्त सिंह चौहान निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी वैभव सैनी द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित किए जाने के अभियान के द्वितीय चरण (Awareness/ enforcement period) की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 31.08.2022 को हे0न0ब0ग0वि0वि0 श्रीनगर के ACL हॉल में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन।
1- HNBGCU गढवाल विश्व विद्यालय के ACL हाल में श्रीनगर क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों के करीब 350 छात्र छात्राओं और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े शहर के वयोवृद्ध नागरिकों तथा स्वैच्छिक सहायता संगठनों के पदाधिकारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर क्राइम से कैसे बचें, युवाओं में बढ़ते नशे को कैसे रोका जाए, और उत्तराखंड पुलिस एप की उपयोगिता तथा "ऑपरेशन मुक्ति" इस अभियान की थीम "भिक्षा नहीं शिक्षा दें" व “support to educate a chaild" पर चर्चा की गयी।
2- जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम में लिफ्त बच्चों को हम कैसे इस कार्य से निकालकर शिक्षा की ओर ले जा सकते हैं के सम्बन्ध में जानकारी देकर छात्र छात्राओं को भिक्षा न देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान देते हुए अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर नजदीकी पुलिस थाने एवं आपातकालीन डायल-112 पर सूचित करने की अपील की गई।
3- क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर द्वारा द्वारा मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति, महिला अपराध आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर सभी को गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप, उत्तराखण्ड़ पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
4- क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम पर बूलिंग, गलत कमेंट ना करने हेतु कहा गया। साथ ही ओटीपी, सीवीवी नंबर, किसी को शेयर ना करने, अंजान लिंक में क्लिक ना करने, अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करने आदी के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
5- कार्यशाला में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा सभी छात्र छात्राओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भिक्षा नही शिक्षा दें सम्बन्धी पम्पलेट वितरित किये गये गए।
"ऑपरेशन मुक्ति" अभियान पूरे भारत में एक अनोखा अभियान है। पुलिस कानून व्यवस्था के साथ साथ आम जनता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी प्रेरित कर रही है। आम जनमानस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति की काफी सराहना कर उत्तराखंड पुलिस का बहुत धन्यवाद किया गया।
यह भी पढ़ें- दरोगा भर्ती घपले की जांच में विजिलेंस को मिली मंजूरी, धामी ने दिए आदेश