उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में ब्रह्मलीन देवेन्द्रस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज की अष्टादश पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्रह्मलीन महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज का जीवन सनातन धर्म के संरक्षण एवं लोक कल्याण के कार्यों में बीता। उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, वे हमेशा निःस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्य में संलग्न रहे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहली बार कावड़ यात्रा में बजट का प्रावधान किया तथा कांवड़ मेले की बैठक देहरादून के बजाए हरिद्वार में रखी, जिससे सभी कार्य सहज ढंग से सम्पन्न हुए।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता के परीक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित विशेषज्ञ समिति आज पोर्टल/वेबसाइट का शुभारंभ करने जा रही है, जिसके माध्यम से संहिता पर जनता की राय ली जाएगी एवं उनके द्वारा दिए गए बिंदुओं के आधार पर अन्तिम ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड के ग्रोथ रेट को दोगुना करने के लिये कार्य कर रही है तथा जनता की साझेदार बन कर उत्तराखंड को आने वाले सालों में प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएगी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी विचार रखे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- छत पर टेंट लगाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 5 बच्चे