Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में लगातार बारिश का दौर जारी है। उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। साथ ही नदी-नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों से से दूर रहने की सलाह दी गई है। 

बता दें पिछले कुछ दिनों से उत्तराखण्ड का मौसम शुष्क बना हुआ था, लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद से कुमाऊं समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडराने लगे थे। कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई और मध्यरात्रि के बाद मूसलाधार वर्षा का क्रम शुरू हो गया। आज भी मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 

यह भी पढ़ें- दोस्त के जन्मदिन पर खुले आम झोंक दी चार राउंड फायरिंग, आरोपी की तलाश में उत्तराखण्ड पुलिस


Comments