Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सतपाल महाराज ने संयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में किया प्रतिभाग, जनता की समस्याओं को सुना

उत्तर नारी डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज प्रेक्षागृह कोटद्वार में भाजपा जिला उपाध्यक्ष, कोटद्वार विक्रम सिंह रौथाण के नेतृत्व में संयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रतिभाग किया और वहां उपस्थित सम्मानित जनों की समस्याओं को सुना। साथ ही नागरिकों को उनकी हर परेशानी का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में भारी बारिश से सड़क व पुल बहने के मुद्दे पर कहा कि लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग को आदेशित किया गया है कि पुलों व सड़कों की समय रहते मरम्मत करें। साथ ही पुलों के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट विभाग को दें। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के पुलों से एक किलोमीटर की दूरी तक खनन होने वाले आदेश पर सतपाल महाराज ने बता कि यह आदेश सीएम पुष्कर सिंह धामी का है, जिसका पालन किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार व्यक्ति के लौटाए 36 हजार से अधिक की धनराशि


Comments