Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : चोरी की घटना का खुलासा, 2 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 24.05.2022 को वादिनी रश्मि रावत निवासी बालासौड़, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से नगजी व जेवरात चोरी कर ली एवं दिनांक 15.09.2022 को वादी शहनवाज पुत्र स्व0 ऐजाजुदीन निवासी गंगादत्त जोशी मार्ग, आमपड़ाव तल्ला, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मकान के अन्दर से भवन निर्माण से सम्बन्धित सामान चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 142/2021 धारा 380/411 एवं मु0अ0सं0 224/2022, धारा 380/411 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया कर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 15.09.2022 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त (1) चांद खान उर्फ फिरोज (2) मनीष उर्फ रोनी को दिल्ली फार्म तिराहा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें - नकबजनी की घटना नाकाम, चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए चोर


Comments