Uttarnari header

uttarnari

माँ ने नहीं बनाया मनपंसद खाना, गुस्से में आकार किशोरी ने कर दी आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के रायपुर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा ने घर में मनपंसद खाना न मिलने पर आत्महत्या कर दी है। परिजनों ने इसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

जानकारी अनुसार पुलिस को इस बात की सूचना कोरोनेशन अस्पताल से मिली। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना मिली कि डांडा लखोंड में रहने वाली एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस की एक टीम अस्पताल व दूसरी टीम को किशोरी के घर भेजी गई। पूछताछ में स्वजनों ने बताया कि बेटी ने स्कूल से आने के बाद खाना मांगा। जब उसे उसका मनपसंद खाना नहीं मिला तो वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। इस दौरान उसने कमरे में लोहे के पाइप में चुन्नी का फंदा लगाया और उस पर लटक गई। जानकारी मिलने पर स्वजन ने उसे फंदे से उतारा। उस समय किशोरी की सांसें चल रही थी। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के इन तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Comments