उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के जिला पौड़ी गढ़वाल के सतपुली तहसील के अंतर्गत एक गांव में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। हैवान पिता की दरिंदगी का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर आये, जहाँ नाबालिग ने अपने पिता की हैवानियत के बारे में डॉक्टर को बताया। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को पीड़िता के पिता की हैवानियत के बारे में सूचित किया।
बता दें, सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग के बयान के अधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर पॉक्सो धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की गहनता से जांच कराने का मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हेतु डीएम को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें - केदारनाथ यात्रा पर जा रही कार टैंकर से टकराई, 5 घायल