उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल के जाखणीखाल तहसील क्षेत्र से एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। जहां एक मजदूर की खाई में गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना कडथी गांव के पास हुई है। इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी है। जानकारी अनुसार शुक्रवार को जीत बहादुर पास के ही गांव में मजदूरी करने गया था, वहीं से लौटते समय जीत बहादुर का पैर फिसल गया, जिस कारण वो खाई में जा गिरा। खाई में गिरने की वजह से उस के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें मृतक का नाम जीत बहादुर था, जिसकी उम्र 45 साल थी। जीत बहादुर मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था, जो कडथी गांव ही अपने परिवार के साथ रहता था। जीत बहादुर यहां पर मजदूरी का कार्य करता था। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक को दी, जिससे बाद राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार