Uttarnari header

uttarnari

धर्मनगरी को दूषित कर रहे 4 युवकों को पुलिस ने दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

SP सिटी स्वंतन्त्र कुमार सिंह के चौकन्ने पर्यवेक्षण में CO सिटी मनोज ठाकुर व SHO सिटी कोतवाली राकेन्द्र कठैत के निर्देशन में इंचार्ज हर-की-पैडी मुकेश थलेडी (वादी) द्वारा सहयोगी टीम के साथ रामलीला ग्राउण्ड बाल्मिकी बस्ती में छापेमारी कर 04 अभियुक्तों को प्रतिबन्धित/धार्मिक क्षेत्र में सुअर का मांस काटने व मौके से 42 किलो मांस के साथ पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज करते हुए मान0 न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा।

रामलीला ग्राउंड जैसे अति महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थान पर वातावरण को प्रदूषित करने पर अभियुक्तों के खिलाफ SP City स्वतंत्र कुमार के कड़े दिशानिर्देशन में सिटी हरिद्वार पुलिस द्वारा प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई जिसको क्षेत्रीय जनता व बाहर से स्नानादि को हरिद्वार आए श्रृद्धालुगण द्वारा सराहा गया।

 अभियुक्तगण -

1. रवि निवासी रामलीला ग्राउण्ड बाल्मिकी बस्ती हरिद्वार 

2. सावन निवासी बाल्मिकी बस्ती जगजीतपुर कनखल 

3. विशाल उर्फ बन्टी निवासी उपरोक्त 

4. निर्देश पुत्र नरेश निवासी उपरोक्त

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सतपाल महाराज ने संयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में किया प्रतिभाग, जनता की समस्याओं को सुना



Comments