Uttarnari header

uttarnari

यमुनोत्री धाम के मुख्य पडाव जानकीचट्टी में पुलिस ने की छापेमारी, 6 पेट्टी अंग्रेजी शराब समेत आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


जनपद उत्तरकाशी के युवा एस0पी0, अर्पण यदुवंशी नशे एवं मादक पदार्थो के अवैध प्रचलन पर बेहद सख्त एवं सजग है। अवैध नशा व मादक पदार्थो के कारोबारियों पर लगाम कसने के लिये उनके द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं। विगत कुछ समय से यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी के आस-पास अवैध नशा व मादक पदार्थों के कारोबार की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिस पर उनके द्वारा CO व SHO बडकोट को छापेमारी कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। 

इसी क्रम पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं गजेन्द्र बहुगुणा, SHO बडकोट की देखरेख मे गत रात्रि में बडकोट/चौकी जानकीचट्टी पुलिस द्वारा SI रणजीत खनेड़ा, प्रभारी चौकी जानकीचट्टी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुये बीफ गांव(नारायण पुरी), जानकीचट्टी से जगमोहन लाल पुत्र श्री रूपा लाल निवासी बीफ गांव(नारायण पुरी), जानकीचट्टी थाना बडकोट उत्तरकाशी, उम्र 37 वर्ष को 06 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिस्की (144 अद्धे) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें - पगडंडी में पढ़ा मिला अज्ञात शव


Comments