उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मृत्यु हो गई है। हालांकि, जिला प्रशासन इनमें चार के शराब के सेवन और तीन के अन्य कारणों से मौत होने का दावा कर रहा है, जबकि इन मृतकों के स्वजन शराब पीकर तबीयत बिगड़ने के बाद मौत होना बता रहे हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के आदेश दिये थे और अब इस मामले में आबकारी आयुक्त ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को यहां चार ग्रामीणों की मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद जांच में पता चला कि पंचायत चुनाव लड़ रहे कुछ प्रत्याशी इन दिनों गांवों में देसी, अंग्रेजी और कच्ची शराब बंटवा रहे हैं। वहीं गांव वालों ने बताया कि शुक्रवार को दो और वीरवार शाम को भी ऐसे ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में शराब के सेवन से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु पर आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार में लंपी वायरस, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने पशु चिकित्सकों के साथ की बैठक, दिए निर्देश