उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत पशुओं में लंपी वायरस के फैल रहे मामलों को देखते हुए पशु चिकित्सकों के साथ बैठक कर जानकारी ली। इसके साथ ही उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पशु चिकित्सकों को लंपी वायरस के रोकथाम के लिए कोटद्वार क्षेत्र में पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए।
बता दें अब तक 800 से ज्यादा पुशओं में लंपी वायरस का रोग फैल चुका है। पशुपालन विभाग ने पशुओं को चिह्न्ति कर उपचार शुरू कर दिया है। पशुपालकों के दुधारू पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी से परेशान हैं। पशुओं को तेज बुखार के साथ ही शरीर पर दाने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दोस्त के जन्मदिन पर खुले आम झोंक दी चार राउंड फायरिंग, आरोपी की तलाश में उत्तराखण्ड पुलिस