Uttarnari header

uttarnari

VDO भर्ती परीक्षा मामले में STF ने सरकारी शिक्षक किया गिरफ्तार, पौड़ी में था तैनात

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वर्ष 2016 में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले की जाँच कर रही STF ने प्रथम लिंक का खुलासा कर दिया है। इस मामले में काशीपुर निवासी मुकेश कुमार शर्मा को गिरफ़्तार कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार शर्मा मूल रूप से ग्राम पंजारा बिचला तहसील धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय च्छुलसिया तहसील धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल में अध्यापक के पद पर तैनात है।

बता दें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की परीक्षा वर्ष 2016 में हुई थी। इस परीक्षा में धांधली का पता चला तो शासन स्तर पर जांच की गई। वर्ष 2019 में दिसंबर तक जांच चली। धांधली की पुष्टि होने के बाद इसे विजिलेंस को भेज दिया गया। विजिलेंस ने जनवरी 2020 में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। मगर, अब तक किसी भी आरोपी को नामजद नहीं किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस मुकदमे की विवेचना भी एसटीएफ से कराने पर सहमति बनी। जिसके बाद अब STF ने प्रथम लिंक का खुलासा कर इस मामले में काशीपुर निवासी मुकेश कुमार शर्मा को गिरफ़्तार किया है।

यह भी पढ़ें- नकबजनी की घटना नाकाम, चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए चोर

Comments